September 22, 2024

Covid-19: भारत ने अपनी सर्विलांस रणनीति संशोधित की, बुखार, खांसी और सर्दी जैसे लक्षण वाले मरीजों के लिए बड़ी अपडेट

भारत में कोरोना वायरल की स्थिति काबू में है। हालांकि, सोमवार को कोविड मामलों के 2,000 से अधिक केस आने के बाद, सरकार ने अपनी सर्विलांस रणनीति को संशोधित किया है, जिसमें अब फ्लू के लक्षण दिखाने वाले ओपीडी रोगियों के प्रति दिन चयनात्मक 6-8 लाख आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जाएंगे।

 

वहीं, सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ताओं को भेजे गए प्रश्न प्रेस के सामने नहीं दिए गए। अधिकारी ने कहा, ‘यदि कम नमूनों का परीक्षण किया जाता है, तो संभावना है कि अगर किसी में वायरस हो भी तो वो पता नहीं लग पाएगा।’ एक अन्य अधिकारी ने कहा कि सरकार सीवेज नमूना सर्विलांस का विस्तार करने की भी योजना बना रही है। बताया गया कि सीवेज के नमूने हमें बताते हैं कि यदि किसी विशेष क्षेत्र में मामले बढ़ने वाले हैं, तो नमूने में वायरल लोड बढ़ जाता है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com