September 22, 2024

उत्तराखण्ड तकनीकी विवि जल्द शुरू करेगा एमबीए और एलएलबी की सांध्यकालीन कक्षाएं

देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड तकनीकी विवि यानि की यूटीयू जल्द ही एमबीए और एलएलबी की सांध्यकालीन कक्षाएं शुरू करेगा। विभिन्न नौकरियों में जिस तरह से पारम्परिक की बजाय प्रोफेशनल डिग्री की डिमांड बढ़ रही है, उसे देखते हुए ज्यादातर शिक्षण संस्थान रोजगारपरक कोर्स शुरू कर रहे है।

छात्रों के साथ साथ नौकरीपेशा को प्रोफेशनल कोर्स पर सबका खास फोकस है। इसे देखते हुए यूटीयू सांध्यकालीन एमबीए और एलएलबी कोर्स शुरू कराने जा रह है जो नौकरीपेशा लोगों के लिए सुविधाजनक होगा। इसके अलावा दिन में पढ़ाई करने वाले छात्र भी यह कोर्स कर सकेंगे। इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही मान्यता के लिए भेजा जाएगा।

तकनीकी शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने बताया कि यूटीयू में सांध्यकालीन एमबीए और एलएलबी कोर्स के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही इन्हें मान्यता के लिए भेजा जाएगा। मान्यता मिलते ही कोर्स शुरू होंगे। इससे खासकर नौकरीपेशा लोगों को आगे पढ़ाई में काफी सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग की किताबें हिंदी में करने का काम भी चल रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com