अब स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में गूंजेंगे मंदिर-मस्जिद से उतारे गए लाउडस्पीकर, सीएम योगी ने की थी अपील
मंदिरों-मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में गूंजेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपील पर बृहस्पतिवार को शहर की मस्जिदों और मंदिरों से उतारे गए लाउडस्पीकरों को स्कूल-कॉलेजों को दान किया गया। इसके लिए दोनों संप्रदायों के धर्मगुरुओं ने एक साथ पहल की और अफसरों की मौजूदगी में लाउडस्पीकर दान किए गए।
धार्मिक स्थलों से उतारे गए लाउडस्पीकर दान करने की शुरुआत बृहसप्तिवार को शहर के बहादुरगंज मुहल्ले की शाही मस्जिद से हुई। बहादुरगंज दायरा की इस शाही मस्जिद से उतारे गए अतिरिक्त लाउडस्पीकरों को नूरजहां बालिका इंटर कॉलेज को दान कर दिया गया। पुलिस और प्रशासन के अफसरों की मौजूदगी में शाम सात बजे लाउडस्पीकर दान किया गया।
बहादुरगंज की शाही मस्जिद के पेश इमाम अली मियां और सीओ फर्स्ट सत्येंद्र तिवारी की मौजूदगी में नूरजहां बालिका इंटर कॉलेज के मैनेजर हाजी अशफाक साहब को दो लाउड स्पीकर दिया गया। अब ये दोनों लाउडस्पीकर कॉलेज की प्रार्थना सभा के दौरान बजाए जाएंगे। इसके अलावा विद्यालय में होने वाले अन्य आयोजनों में भी इनका इस्तेमाल किया जाएगा।
कल्याणी देवी से उतारे गए भोपू दिए गए वेद विद्यालय में