September 22, 2024

गढ़वाल विविः बीएड और एमएड पाठ्यक्रमों में सीयूईटी परीक्षा के जरिये ही होंगे दाखिले

देहरादून। हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय के कैम्पस और सम्बन्द्ध कालेजों में बी०एड० और एम०एड० पाठ्यक्रमों में प्रवेश एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी परीक्षा के जरिए ही होंगे।
गढ़वाल विवि में नोडल अधिकारी (सीयूईटी) प्रो० अनिल कुमार नौटियाल के हवाले से जारी कार्यालय आदेश के मुताबिक गढ़वाल विवि सम्बद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में हालांकि यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों में सीयूईटी की बाध्यता से छूट दी गई है। लेकिन बीएड और एमएड कोर्सेस में प्रवेश सीयूईटी परीक्षा जरिए ही होंगे।

उन्होंने कार्यालय आदेश के जरिए सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं से इसको लेकर पर्याप्त प्रचार-प्रचार किये जाने की अपील की है। ताकि छात्र-छात्राओं के बीच इसको लेकर किसी असमंजस की ना स्थिति रहे। गौरतलब है कि सीयूईटी में पंजीकरण की आखिरी तारीख 18 जून है। जो छात्र-छात्राएं प्रवेश के इच्छुक हैं वे इस लिंक https://cuet.nta.ac.in/ पर जाकर 18 जून तक अपना रजिस्टेªशन करा सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com