September 22, 2024

कश्मीर मुद्दे पर ये क्या कह गईं पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार?

पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार ने मंगलवार को कश्मीर के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह मुद्दा काफी गंभीर है पर इसपर कोई बात नहीं करना चाहता।

70 साल पुराने मसले के समाधान जरूरी 

उन्होंने कहा कि 70 साल पुराने मसले के समाधान के बिना दक्षिण एशिया को एक करने और व्यापार को बढ़ाने का कोई भी प्रयास सफल नहीं होगा। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक 2022 के ‘दक्षिण एशिया का रणनीतिक दृष्टिकोण’ सत्र के दौरान पूछे गए सवाल के जवाब में खार ने यह बयान दिया।

चीन के प्रति भारत के विरोध का समर्थन नहीं करती: खार

चर्चा में शामिल एक सदस्य ने टिप्पणी की, कि भारत अब पाकिस्तान से ज्यादा चीन के प्रति चिंतित है। इस पर खार ने कहा, ”मैं चीन को जाहिर तौर पर एक नजदीकी पड़ोसी और बड़े क्षेत्र के हिस्से के तौर पर देखती हूं जिसके हम सब हिस्से हैं। इसके साथ ही, मैं चीन के प्रति भारत के विरोध का समर्थन नहीं करती हूं, उसी प्रकार जैसे मैं किसी के भी प्रति विरोध का समर्थन नहीं करती।”

कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कहा, “मैं उस विषय पर ज्यादा बात नहीं करूंगी क्योंकि यहां आर्थिक मुद्दों पर चर्चा हो रही है लेकिन यह विषय ऐसा है जिसके गंभीर होते हुए भी कोई उस पर बात नहीं करना चाहता।”


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com