पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने बुलाई कैबिनेट की औचक बैठक, मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज

MAMATA

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने मंत्रिमंडल की औचक बैठक बुलाई है। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल की ये बैठक अगले माह होने वाली थी। लेकिन सीएम बनर्जी ने अचानक कैबिनेट की बैठक बुला कर मंत्रिमंडल में फेरबद की अटकलों के तेज कर दिया है।

 

उनके टीएमसी में शामिल होने के बाद से ही उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की अटकलें लग रही हैं। उन्हें मंत्री के रूप में काम करने का लंबा अनुभव भी है। गौरतलब है कि एसएससी भर्ती घोटाले में ममता बनर्जी मंत्रिमंडल के दो मंत्री उद्योग और तत्कालीन शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी पर लगे आरोपों से सीएम ममता बनर्जी नाराज बताई जा रही हैं।

इन आरोपों के बाद विपक्ष ममता बनर्जी सरकार पर लगातार हमला बोल रहा है। ऐसे में मंत्रिमंडल में फेरबदल का ममता बनर्जी फैसला ले सकती हैं।

तापस राय, पार्थ भौमिक और आशीष बंद्योपाध्याय को मिल सकती है नई जिम्मेदारी

 

बीरभूम तृणमूल नेता और राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष आशीष बंद्योपाध्याय को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है। इसके अलावा अटकलें लगाई जा रही हैं कि जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं, उनकी जिम्मेदारियों में कटौती हो सकती हैं। साथ ही पार्थ चटर्जी और शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी के पर कतरे जा सकते हैं।

गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम चुनाव और बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी की सफलता के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल हुआ था। कोलकाता के मेयर और आवास और परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के कैबिनेट में जिम्मेदारी बढ़ा दी गई थी। फिरहाद हकीम को शहरी और नगर विकास विभाग का दायित्व दिया गया था। उनके पास पहले से ही परिवहन विभाग थे।

इसके साथ ही कानून राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को वित्त विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया था। पहले यह विभाग अमित मित्रा के पास था। वहीं, अमित मित्रा को सीएम का सलाहाकार नियुक्त किया गया था। हाल में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में अमित मित्रा बहुत ही सक्रिय नजर आए थे।