November 26, 2024

एसजीआरआर विवि के छात्रों ने जीपीएटी-2022 परीक्षा में किया सर्वोच्च प्रदर्शन

sgrr28

देहरादून। श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साईसेंस के छात्रों ने एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित जीपीएटी (Graduate Pharmacy Aptitude Test) 2022 की परीक्षा मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संस्थान मे अध्ययनरत छात्रा विधि बिडालिया, छात्र अभिषेक आनन्द, एवं छात्र विवेक कश्यप ने जीपीएटी (Graduate Pharmacy Aptitude Test) में उत्तम स्कोर प्राप्त किया। विधि बिडालिया-99.128 प्रतिशतता, अभिषेक आनन्द-96.002 प्रतिशतता, एवं विवेक कस्यप-93.799 प्रतिशतता के साथ जीपीएटी (Graduate Pharmacy Aptitude Test) में स्कोर के साथ अर्हता हासिल की।

जीपीएटी (Graduate Pharmacy Aptitude Test) की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक वर्ष लाखों विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। इस परीक्षा को अच्छी प्रतिशतता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर के फार्मेसी के शोध संस्थानो एवं अन्य संस्थानों मे एम फार्मा में प्रवेश के लिए आवेदन करते है तथा उनको वरीयता दी जाती है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 डा. यू0एस0 रावत, कुलसचिव प्रो0 डा. दीपक साहनी व संकाय अध्यक्षा प्रो0 डा. अलका एन. चौधरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की