September 22, 2024

चम्पावत उपचुनावः भारत-नेपाल सीमा 72 घंटे के लिए सील, शाम को थम जायेगा चुनाव प्रचार

चम्पावत। चंपावत उपचुनाव के लिए रविवार शाम को प्रचार का शोर थम जायेगा। भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अंतिम क्षणों में प्रचार में पूरी ताक झोंक दी है। शनिवार को यहां सीएम पुष्कर धामी के समर्थन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोड शो किया और धामी के लिए वोट की अपील की। यहां पर 31 मई को उपचुनाव होना है।

भाजपा की तरफ से यहां सीएम पुष्कर सिंह धामी उम्मीदवार हैं तो वहीं कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ा को सीएम धामी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। दोनों ही पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं।

उधर उपचुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा को शनिवार से 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। इस दौरान सीमा कोई आवाजी नहीं होगी। अंतराष्ट्रीय सीमा को 31 मई शाम पांच बजे के बाद आम लोगों के लिए खोला जायेगा।

भारत तथा नेपाल के सुरक्षा अधिकारियों की ओर से चंपावत से लगी अंतर्राष्ट्रीय को शनिवार शाम पंाच बजे से बंद कर दिया गया है। इस दौरान दोनों देशों के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर न तो कोई वाहन चलेंगे और न ही पैदल आवाजाही हो सेगी।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com