September 22, 2024

UTTARAKHAND: राजभवन की लचर कार्यप्रणाली के खिलाफ जनसंघर्ष मोर्चा ने भरी हुंकार

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अगुवाई में तहसील में प्रदर्शन कर राजभवन की लचर कार्यशैली के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी, विकासनगर की गैर मौजूदगी में तहसीलदार महावीर सिंह रांगड़ को सौंपा।

नेगी ने कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार एवं तमाम अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ चुका है एवं भ्रष्टाचार के नित नये आयाम स्थापित हो रहे हैं, लेकिन राजभवन इन पर चाबुक चलाने के बजाय सिर्फ पुष्पगुच्छ (बुके) आदान-प्रदान करने में समय जाया कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कि हाल ही में प्रदेश के वनों में भयंकर आग लगी, जिस कारण लगभग 1500 हेक्टेयर वन सम्पदा खाक हो गयी तथा अनगिनत बेजुबान पशु-पक्षी अकाल मौत का ग्रास बन गये, लेकिन राजभवन खामोशी से तमाशा देखता रहा। इसके अतिरिक्त प्रदेश के अधिकारियों एवं नेताओं के गठजोड़ के चलते प्रदेश भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है।

नेगी ने कहा कि अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि कार्यालयों में अधिकारी समय पर नहीं आते, पत्रावलियों एक पटल पर पड़े-पड़े दम तोड़ रहीं हैं, नियुक्तियों में जबरदस्त फर्जीवाड़ा हो रहा है, भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण एवं ईमानदार अधिकारियों को हाशिये पर डाला जा रहा है, दिन दहाड़े लूट हत्यायें हो रही है, लेकिन राजभवन धृतराष्ट्र की भूमिका में है। भ्रष्ट एवं दागी अधिकारियों से मोटी डील कर मनमाफिक नियुक्तियॉं/पोस्टिंग दी जा रही है।

नेगी ने कहा कि राजभवन को प्रेषित भ्रष्टाचार एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों से सम्बन्धित ज्ञापनों पर राजभवन द्वारा सिर्फ रस्म अदायगी की जाती है, कभी भी गम्भीरता से उन पर ध्यान केन्द्रित नहीं किया जाता।

’जनसंघर्ष मोर्चा द्वारा नवम्बर 2021 को राजभवन को पत्र प्रेषित कर अपनी कार्यशैली में सुधार लाने एवं सरकार पर चाबुक चलाने का आग्रह किया गया था, लेकिन स्थिति जस-की-तस है।’ मोर्चा ने चेतावनी दी कि अगर राजभवन ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं किया तो मोर्चा आमरण अनशन करेगा।

घेराव प्रदर्शन में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, ओ०पी० राणा, के०सी० चंदेल, प्रवीण शर्मा, अकरम सलमानी, अमित जैन, गजपाल रावत, इदरीश, मनोज चौहान, सत्येंद्र रावत, संतोष शर्मा, राम बहादुर थापा, समून, शमशाद, वीरेंद्र सिंह, सुशील भारद्वाज, जयन्त चौहान, विनोद गोस्वामी, मुकेश पसबोला, मीनू श्रीवास्तव, सत्येंद्र रावत, प्रमोद शर्मा, बलदेव चौहान, सलीम मिर्जा, नरेश ठाकुर, नीरू त्यागी, मीनू कश्यप, गोविंद सिंह नेगी, दिनेश राणा, किशोर भंडारी भीम सिंह बिष्ट, विनोद गोस्वामी, संगीता चौधरी, नरेंद्र कुमार, शाहनजर, देव सिंह चौधरी, सुमेर चंद आदि थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com