आज से भारत और बांग्लादेश के बीच शुरू हुई तीसरी ट्रेन ‘मिताली एक्सप्रेस’, ये रहा रूट और टाइमिंग
भारत और बांग्लादेश के बीच आज एक और ट्रेन शुरू हो हो गई है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह तीसरी ट्रेन है। इस ट्रेन का नाम ‘मिताली एक्सप्रेस’ रखा गया है। भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बांग्लादेश के रेलमंत्री मोहम्मद नूरुल इस्लाम सुजान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच संचालित होने वाली नई ट्रेन मिताली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई।
मिताली एक्सप्रेस भारत और बांग्लादेश के बीच की दोस्ती को बढ़ाने, संबंध को मजबूत करने और सुधारने में एक मील का पत्थर साबित होगा…यह ऐसा समय है जब हमें अपने रिश्तों को मजबूत करने और दो देशों के बीच के व्यापार को बढ़ाने के लिए और बड़े कदम उठाने चाहिए: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव pic.twitter.com/p640RPds9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 1, 2022
इस मौके रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि मिताली एक्सप्रेस दोनों देशों के बीच दोस्ती को बढ़ाने, रिश्ते को मजबूत करने में एक और मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध हमारी साझा विरासत, हमारे साझा वर्तमान और हमारे साझा भविष्य पर आधारित हैं। आज हम दोनों देशों में जो विकास हो रहा है, वह सभी स्तरों पर दोनों देशों के बीच मधुर मित्रता के कारण बहुत तेजी से बढ़ा है।
‘मिताली एक्सप्रेस’ ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी से हर रविवार और बुधवार को 11:45 सुबह बजे रवाना होगी और उसी दिन यह ट्रेन रात 22:30 पर ढाका पहुंचेगी। जबकि ढाका से यह ट्रेन हर सोमवार और गुरुवार को 21:30 रात को रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:15 पर न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।
यह ट्रेन दार्जिलिंग और आसपास के खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी। माना जा रहा है कि पर्यटन के लिहाज से यह ट्रेन आने वाले दिनों काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। भारत की आजादी और विभाजन से पहले पूर्वी बंगाल से बड़ी संख्या में सैलानी दार्जिलिंग और उत्तर पूर्वी राज्यों में सैर सपाटे के लिए आते थे। लेकिन विभाजन के बाद यह संपर्क कमज़ोर हो गया था।