चम्पावत उपचुनावः सीएम पुष्कर धामी रिकार्ड मतों से जीत गए, कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त
चम्पावत उपचुनावः सीएम पुष्कर धामी रिकार्ड मतों से जीत गए, कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त
चम्पावत। चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 54 हजार से अधिक मतों के साथ चुनाव जीत गए हैं। 31 मई को यहां पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। बूथों की ईवीएम से 13 राउंड की काउंटिंग का काम पूरा हो गया है। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा में जश्न का माहौल है।
सीएम पुष्कर धामी को 57988 और कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कांग्रेस की जमानत जब्त हुई। उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में शुरू हुई।
चंपावत विधानसभा सीट के लिए 31 मई को हुए मतदान में कुल 64.8 फीसद मतदान हुआ था। यानी कुल 61,576 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी समेत कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। आपको बता दें कि 31 मई को 151 पोलिंग बूथों पर वोट पड़े थे। चंपावत विधानसभा क्षेत्र में हैं कुल 96213 वोटर्स हैं। इनमें पुरुष वोटर 50,171 और महिला वोटर 46042 हैं।