November 28, 2024

दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर छापेमारी, इस मामले में ईडी कस रही शिकंजा

SA

दिल्ली के स्वास्थ्य और गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय शिकंजा कस रहा है। ईडी ने सोमवार को सत्येंद्र जैन के आवास पर छापेमारी की है। कोलकाता की एक कंपनी से संबंधित हवाला कारोबार के सिलसिले में ये कार्रवाई की गई है।

बता दें कि 30 मई को ईडी ने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने ये कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय ने कोलकाता की एक कंपनी से जुड़े हवाला लेनदेन से जुड़े मामले में ये गिरफ्तारी की थी।

सत्येंद्र जैन पेशे से आर्किटेक्ट का काम करते हैं। उन्होंने अन्ना के आंदोलन में बड़ी भूमिका निभाई थी। इसके बाद केजरीवाल ने उन्हें सरकार बनने पर अपनी कैबिनेट में शामिल किया था।

सत्येंद्र जैन का विवादों से पुराना नाता है

जैन पर पहले भी कई तरह के आरोप लग चुके हैं, जिसके बाद से वह दिल्ली सरकार के विवादित नेता रहे। उनकी बेटी सौम्या जैन को जब दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के लिए सलाहकार बनाया गया था, तब भी खूब हंगामा हुआ था। इस मामले की जांच सीबीआई के पास गई थी।