September 22, 2024

लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्विटर पर बदला नाम, ‘नया सरनेम’ जोड़ते हुए बताई ये वजह

राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी ने सोशल नेटवर्क साइट ट्विटर पर अपना नाम सोमवार को बदल दिया है. ये जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर साझा की है. ट्विटर पर जयंत चौधरी का नाम पहले जयंत सिंह था लेकर अब उन्होंने नाम बदल कर जयंत सिंह बिश्नोई कर दिया है.

क्या बताई वजह

ट्विटर पर नाम बदलने की जानकारी जयंत चौधरी ने ट्वीट कर साझा की. उन्होंने लिखा, “क्या आप जानते हैं, मेरे नाम में चौधरी अजित सिंह की इच्छा अनुरूप कुमार भी है? माता के स्मृति में और शांतिप्रिय बिश्नोई समाज के सम्मान में जून माह के लिए ट्विटर पर नाम जोड़ा है. ऐसे वक्त जब धर्म और जाति पर आधारित बंटवारों पर चर्चा है, शायद कुछ लोगों के आँखों से पर्दे उठ जाएं.

राज्यसभा के सांसद बने हैं जयंत

आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, चौधरी अजित सिंह के बेटे हैं. उनका निधन पिछले साल 6 मई को हुआ था, वे तब बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे. चौधरी अजित सिंह वायपेयी सरकार में दो साल कृषि मंत्री और 2011 में पूर्व पीएम मनमोहन के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं.

वहीं इस बार आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी भी राज्यसभा सांसद बन गए हैं. उन्हें यूपी से समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन का संयुक्त उम्मीदवार बनाया गया था. लेकिन नामांकन खत्म होने के बाद 11 सीटों पर केवल 11 नामांकन हुआ था. ऐसे में सभी उम्मीदवारों का राज्यसभा सदस्य बनना तय हो गया.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com