September 22, 2024

बीजेपी ने गिरिराज सिंह समेत 27 नेताओं को दी हिदायत, संभल कर दें बयान

भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड लीडर्स में से एक गिरिराज सिंह के गरजने पर भी पाबंदी लग गई है। जी हां, पार्टी ने अपने ऐसे 38 नेताओं की पहचान की है जो समय-समय पर विवादित बयान देते रहे हैं। इनमें से 27 नेताओं को विवादित या धार्मिक भावनाओं को आहत करनेवाले बयानों से बचने की सलाह दी गई है।

बीजेपी ने बयानबाजों के बयानों को खंगाला

पार्टी ने यह कदम नुपुर शर्मा प्रकरण के बाद उठाया है। धार्मिक भावनाएं आहत करनेवाले बयान के चलते नुपुर शर्मा को पार्टी से बाहर कर दिया है। दरअसल पार्टी ने पिछले 8 साल के बयानों को आईटी एक्सपर्ट की मदद से खंगाला तो इसमें 5,200 बयान ऐसे थे जिनकी कोई जरूरत नहीं थी यानी ये गैर जरूरी बयान थे। वहीं 2700 बयानों को संवेदनशील पाया गया।

गिरिराज के पांच विवादास्पद बयान

  1. अगर कब्र के लिए तीन हाथ जमीन चाहिए तो इस देश में वंदेमातरम गाना होगा और भारत माता की जय कहना होगा
  2. मुसलमान मुगलों के नहीं प्रभु राम के वंशज हैं इसलिए वे राम मंदिर का विरोध न करें। जो राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं वे समर्थन में आ जाएं।
  3. 2047 तक देश का एक बार फिर बंटवारा हो सकता है। 1947 में धर्म के आधार पर देश को बांटा गया था और 2047 तक वैसी ही परिस्थिति एक बार फिर से बन जाएगी।
  4. देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है। हाफिज सईद समेत बड़े-बड़े आतंकवादी यहीं से निकलते हैं।
  5. आजादी के समय पाकिस्तान बनने के बाद सभी मुसलमानों को वहां ना भेज पाने की कीमत आज तक चुका रहा है भारत।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com