September 22, 2024

गढ़वाल विविः बीएड और एमएड के लिए 13200 पंजीकरण, 18 जून तक होने है पंजीकरण

श्रीनगर (गढ़वाल)। एचएनबी (केन्द्रीय) गढ़वाल विवि से बीएड और एमएड करने के इच्छुक लगभग 13,200 हजार छात्र-छात्राओं ने सीयूईटी-पीजी (विवि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-स्नातकोतर) के लिए एनटीए में पंजीकरण कराया है।

विवि के अनुसार, हर साल लगभग इतने ही आवेदन आते हैं। अभी 18 जून तक पंजीकरण होने हैं। ऐसे में संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

गढ़वाल विवि अपने परिसरों और संबद्ध संस्थानों व महाविद्यालयों में पूर्व से ही प्रवेश परीक्षा के माध्यम से बीएड/एमएड पाठ्यक्रमों में दाखिले देते आया है। यह परीक्षा विवि स्तर की होती है। अब बस अंतर इतना आया है कि शिक्षण सत्र 2022-23 से दोनों पाठ्यक्रमों में सीयूईटी-पीजी के माध्यम से प्रवेश होने हैं।

सीयूईटी के नोडल अधिकारी प्रो० अनिल नौटियाल ने बताया कि गत 24 मई को समस्त संबद्ध संस्थानों को पत्र भेजकर इस सम्बन्ध में अवगत करा दिया गया था। इसके बावजूद कुछ संस्थान अनर्गल बयानबाजी कर रहे है। सीयूईटी-पीजी के लिए 66 हजार पंजीकरण हुए हैं। निजी संस्थानों की भी जिम्मेदार बनती है कि वह छात्र-छात्राओं को जागरूक करे। इस अवसर पर सहायक नोडल अधिकारी डॉ० रमेश राणा, सहायक कुलसचिव (प्रवेश परीक्षा) अरविंद कुमार और पीआरओ आशुतोष मौजूद थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com