September 22, 2024

देवरिया के बेटे की मदद के लिए सीएम योगी ने बढ़ाया हाथ, इलाज के लिए दिए 5 लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के देवरिया में जिन्दगी और मौत से जूझते मानस श्रीवास्तव की जिन्दगी बचाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने हाथ बढ़ाया है. सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद सीएम योगी ने इस मामले का संज्ञान लिया और मदद का हाथ मानस की ओर बढ़ाया और तुरंत उसके लिए पांच लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई. जिसके बाद उसे चेन्नई के अपोलो अस्तपाल में भर्ती करा दिया गया है.

सीएम योगी ने बढ़ाया मदद का हाथ

दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल थी जिसमें पैसों के अभाव में देवरिया के बेटा मानस श्रीवास्तव जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा था. एक हादसे में मानस की हालत इतनी खराब हो गई कि घर परिवार ने बेटे के इलाज के लिए अपनी जीवन भर की कमाई झोंक दी. ये मामला सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के पास पहुंचा तो उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लोगों से देवरिया के बेटे के इलाज के लिए मदद मांगी और स्वयं भी आगे कदम बढ़ाते हुए उसकी मदद की.

सीएम योगी ने दी 5 लाख रुपये की सहायता राशि


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com