हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा, खाई में बस गिरने से स्कूली बच्चों समेत 16 की मौत

himachal-pradesh-1656910101

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक प्राइवेट बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में 16 लोगों के मरने की खबर है, जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि प्राइवेट बस कुल्लू से सैंज घाटी में नियोली-शानशेर मार्ग पर जा रही थी। घटना सुबह करीब 8 बजे हुई है। घायलों को स्थानीय अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 45 लोग सवार थे। जंगला नाम की जगह पर जब ये बस पहुंची तो अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। कुल्लू के एसपी गुरदेव शर्मा का कहना है कि उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेज दिया गया है।

मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई थी। बता दें कि लगभग 10 दिन पहले, हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक पिकअप वाहन के खाई में गिरने से कम से कम 28 लोग घायल हो गए थे। उनमें से नौ की हालत गंभीर थी और उन्हें इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। इस दौरान एक अधिकारी ने बताया था कि पिकअप वाहन ठियोग के पास बुगारो नाले में खाई में गिरा था।