उत्तर प्रदेश में निकले TGT और PGT के 4000 से अधिक पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, पढ़ें ताजा अपडेट

government-jobs-1492441458_835x547

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के टीजीटी और पीजीटी पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों के लिए 16 जुलाई 2022 तक आवेदन किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में शिक्षक पदों पर सरकारी नौकरी पाने का ये अच्छा मौका है. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (UP TGT PGT Bharti 2022) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों और किसी वजह से अभी तक अप्लाई न कर पाएं हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. यूपीएसईएसएसबी की टीजीटी पीजीटी भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें इस प्रकार हैं.

जरूरी तारीखें –

यूपीएसईएसएसबी के ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर भर्ती  के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 16 जुलाई है. हालांकि रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 10 जुलाई 2022 तय की गई है और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई 2022 है. ये प्रक्रिया करने के बाद आप आवेदन 16 जुलाई तक कर सकते हैं.

भरे जाएंगे 4000 से अधिक पद –

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चार हजार से अधिक पद भरे जाएंगे, जिनका डिटेल इस प्रकार है.

कुल पद – 4163

कुल टीजीटी पद – 3539

कुल पीजीटी पद – 624

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को उत्तर प्रदेश सेकेंडरी एजुकेशन सर्विस सेलेक्शन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – upsessb.pariksha.nic.in