November 15, 2024

पत्नी तजीन फातिमा को ईडी ने दिया नोटिस तो भड़के आजम खान, कह दी ये बात

azam khan 1491019726

समाजवादी पार्टी विधायक आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को ईडी बीते दिनों नोटिस जारी किया था. ईडी ने सपा विधायक के बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी नोटिस जारी किया था. ईडी ने दोनों को 25 जुलाई से पहले अलग-अलग पेश होने के लिए कहा था. अब इस मामले में आजम खान का बयान सामने आया है.

गुरुवार को आजम खान से मीडिया ने पत्नी तजीन फातिमा को ईडी द्वारा नोटिस दिए जाने पर सवाल किया. इस पर सपा विधायक ने कहा, “वे क्या कर सकते हैं, मेरी मरी हुई मां को भी वे नोटिस जारी कर सकते हैं. जब मरी मां पर मुकदमें हो सकते हैं तो ये भी हो सकता है.”

इस केस में जारी हुआ है नोटिस

बता दें कि आजम खान के बेटे और पत्नी को नोटिस जौहर यूनिवर्सिटी केस में दिया गया है. जौहर यूनिवर्सिटी केस में ईडी ने 1 अगस्त 2019 को आजम खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उनके प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.

इसी केस में ईडी ने आजम खान से ईडी ने सीतापुर जेल में पूछताछ की थी. ईडी ने ये केस यूनिवर्सिटी के नाम पर फंड जुटाने और ट्रांसफर किए जाने पर दर्ज किया है. अब इसी मामले पर आजम खान का बयान आया है. ये बयान उन्होंने लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय से निकलने के बाद दिया. वे काफी लंबे वक्त के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे थे.