September 22, 2024

गणेश गोदियाल पहुंचे मुख्यमंत्री के दरबार, कैबिनेट मंत्री धन सिंह पर लगाए घोटालों के आरोप, सिटिंग जज से जांच कराने की मांग

देहरादून। पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल और कबीना मंत्री धन सिंह रावत बीच राजनैतिक अदावत लगातार जारी है। उनकी ये सियासी अदावत अब मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गई है। जहां डा० सिंह रावत ने बद्री-केदार समिति के अध्यक्ष रहते गणेश गोदियाल के कार्यकाल में हुए अनियमतिताओं को लेकर जांच के आदेश जारी किए हैं। वहीं अब पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से मिलकर कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत के खिलाफ हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता वाली समिति से जांच कराने की मांग की है।

रविवार को सुबह पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष रहते, बीकेटीसी के वर्तमान सदस्य आशुतोष डिमरी द्वारा उनपर लगाए गये भ्रष्टाचार के आरोप और कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत पर लगे आधा दर्जन से अधिक घोटालों की जांच हाईकोर्ट के जज से करायी जाय। इस दौरान उन्होंने सीएम धामी को मांग पत्र भी सौंपा।

कैबिनेट मंत्री डा० धन सिंह रावत और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष गणेश गोदियाल के बीच राजनीतिक अदावत पुरानी हैं। दोनों ही कद्दावर नेता श्रीनगर विधान सभा से ताल्लुक रखते हैं। गणेश गोदियाल श्रीनगर विधानसभा में लगातार दो बार डा० धन सिंह रावत से चुनावी मैदान में शिकस्त खा चुके हैं। विधान सभा चुनाव 2022 में डा० धन सिंह रावत मामूली अंतर से जीत दर्ज कर पाये थे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com