September 22, 2024

संजय राउत का बीजेपी पर हमला, कहा – ‘उद्धव ठाकरे के बढ़ते कद से परेशान थी भाजपा, इसलिए हुई सरकार गिराने की साजिश’

महाराष्ट्र में सरकार जाने के बाद राज्यसभा सांसद और शिव्सेँ नेता संजय राउत बागी विधायकों के पर एक बार फिर हमलावर हो गए हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से बनी एकनाथ शिंदे सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने अपने एक लेख के जरिए 2019 में चुनावों के बाद बीजेपी और अजित पवार की 80 घंटे वाली सरकार का उदहारण देकर बागी विधायकों पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन टूट गया था तब इसके बाद अजित पवार एनसीपी से बगावत करके भाजपा के साथ चले आए थे और भाजपा ने सरकार भी गठित कर ली थी। हालांकि यह फडणवीस और अजित पवार की यह सरकार महज 80 घंटे ही चली थी।

बागियों के तर्क का जवाब

उद्धव ठाकरे को नीचे खींचने के लिए रची गई साजिश – राउत 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com