September 22, 2024

उत्तराखण्डः झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ चलाया जाएगा अभियान

देहरादून। उत्तराखण्ड में दुर्गम क्षेत्रों को स्वास्थ्य सेवाओं के दायरे में लाने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं, झोलाझाप डाक्टरों के खिलाफ जल्द अभियान शुरू किया जाएगा।

स्वास्थ्य महानिदेशालय में प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ० राजेश कुमार ने कहा कि राज्य में मातृ शिशु दर को पूरी तरह शून्य पर लाने का प्रयास किया जाएगा। प्रदेश में टेलीमेडिसिन सेवा को बढ़ावा देने को कनेक्टिविटी को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए टेली कंसलटेंसी को शुरू किया जाएगा।

अभी तक 35 स्वास्थ्य केन्द्रों को टेलीमेडिसिन से जोड़ा गया है। इनकी संख्या 100 और फिर 400 तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि झोलाछाप डाक्टरों, अपंजीकृत स्वास्थ्य केन्द्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

अस्पतालों में मरीजों की तुलना में डॉक्टर और स्टाफ के अनुपात को बढ़ाया जाएगा। सीएमओ समेत तमाम दूसरे स्वास्थ्य अधिकारियों का फील्ड विजिट भी सुनिश्चित कराएंगे।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com