September 22, 2024

भारत में मंकीपॉक्स के चार मामले आने के बाद सरकार अलर्ट पर, वैक्सीन निर्माण के लिए उठाया बड़ा कदम

देश में मंकीपॉक्स के चार पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद भारत हाई अलर्ट पर है। अब तक, केरल से तीन और दिल्ली से एक बंदरपॉक्स के मामले सामने आए हैं। केंद्र ने मंकीपॉक्स वायरस से लड़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं और आश्वासन दिया है कि वह इस बीमारी पर कड़ी नजर रखे हुए है।

इस बीमारी से निपटने के प्रयास में, ICMR के तहत पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) ने एक मरीज के नैदानिक नमूने से मंकीपॉक्स वायरस को अलग कर दिया है। यह मंकीपॉक्स वायरस के खिलाफ नैदानिक किट और टीकों के विकास का मार्ग प्रशस्त करने में मदद कर सकता है।

मंकीपॉक्स के टीके पर नजर

भारत द्वारा वायरस की पहचान के बाद भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने वैक्सीन निर्माण के लिए संयुक्त सहयोग के लिए अनुभवी वैक्सीन निर्माताओं, फार्मा कंपनियों, अनुसंधान और विकास संस्थानों और इन-विट्रो डायग्नोस्टिक (आईवीडी) किट निर्माताओं से रुचि की अभिव्यक्ति (ईओआई) भी आमंत्रित की। संक्रमण के लिए मंकीपॉक्स और डायग्नोस्टिक किट के खिलाफ।

 

वर्तमान में, त्वचा पर घावों के अंदर के द्रव का उपयोग वायरस अलगाव के लिए किया जा रहा है क्योंकि उनमें सबसे अधिक वायरल टाइट्रे होता है। यादव ने कहा कि मंकीपॉक्स वायरस एक डबल-स्ट्रैंडेड डीएनए वायरस है, जिसमें दो अलग-अलग आनुवंशिक क्लैड होते हैं – सेंट्रल अफ्रीकन (कांगो बेसिन) क्लैड और वेस्ट अफ्रीकन क्लैड।

डॉ यादव ने कहा, “हाल के प्रकोप ने कई देशों को प्रभावित किया है जिससे चिंताजनक स्थिति पैदा हुई है, जो पश्चिम अफ्रीकी तनाव के कारण है जो पहले की रिपोर्ट की गई कांगो वंश की तुलना में कम गंभीर है। भारत में रिपोर्ट किए गए मामले भी कम गंभीर पश्चिम अफ्रीकी वंश के हैं।”

 

केंद्र सरकार ने मंकीपॉक्स की वैक्सीन के लिए बोली आमंत्रित की हैं। ICMR ने ट्वीट कर कहा, मंकीपॉक्स वायरस के लिए पहली बार ICMR ने स्वदेशी वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट के विकास के लिए इच्छुक भारतीय वैक्सीन और IVD उद्योग भागीदारों के लिए एक EoI आमंत्रित किया है।

वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट 

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कहा, हम मंकीपॉक्स वायरस के स्ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए तैयार हैं। मंकीपॉक्स वायरस के विशिष्ट आइसोलेट का उपयोग करके अनुसंधान और विकास सत्यापन के साथ-साथ वैक्सीन और डायग्नोस्टिक किट निर्माण की गतिविधियों में भी सहयोग के लिए तैयार है।

अंतिम तिथि 10 अगस्त

निविदा में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी मंकीपॉक्स की वैक्सीन निर्माण का आह्वान किया है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन ने लाखों लोगों की जिंदगी बचाई हैं औऱ संक्रमण को बेकाबू होने से रोका है। मंकीपॉक्स के मामले में भी यह महत्वपूर्ण है कि सरकार और निजी क्षेत्र मिलाकर नई वैक्सीन विकसित करें। जिससे इसके संक्रमण से बचाव किया जा सके।

दुनियाभर में मंकीपॉक्स के 18 हजार से ज्यादा मामले मिल चुके हैं। ये केस 78 देशों में फैले हैं। इंडिया में भी ये रोग तेजी से पैर पसार रहा है। हालांकि 70 फीसदी केस यूरोपीय देशों में मिले हैं और 25 फीसदी अमेरिका में। अब तक इसके पांच मरीजों की मौत सामने आई है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि सभी देशों को इस रोग को लेकर भी आपसी सहयोग बढ़ाना चाहिए और संक्रमण से बचाव के लिए शोध-विकास की गतिविधियों को बढ़ावा देना चाहिए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com