टनकपुर स्पोर्टस स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का शुभारम्भ
चम्पावत। चम्पावत जिले में युवाओं के लिए अग्निवीर-भर्ती पूर्व प्रशिक्षण का शुभारंभ टनकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। इस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण से उन युवाओं को लाभ मिलेगा जो सेना की भर्ती की तैयारी में लगे हैं।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस भर्ती पूर्व प्रशिक्षण में युवाओं को फिजीकल ट्रेनिंग के साथ साथ सफलता के टिप्स भी दिए जाएंगे। यह प्रशिक्षण युवाओं को बिल्कुल निःशुल्क दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 56 दिन तक चलेगा। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से इस प्रशिक्षण का लाभ लेने की अपील की।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफलटिया, नोडल अधिकारी मुख्यमंत्री केदार सिंह बृजवाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी बीरेंद्र प्रसाद भट्ट समेत अन्य उपस्थित रहे।