September 22, 2024

कुमाऊं विविः व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अगले वर्ष लागू होगी नई शिक्षा नीति

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों में सत्र 2022-23 के लिए स्नातक में प्रवेश शुरू होने वाले हैं। फिलहाल नई शिक्षा नीति वीए, बीएसएसी और बीकॉम के लिए ही प्रभावी होगी। वहीं यह नीति अगले सत्र से परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए भी लागू कर दी जाएगी।

कुमाऊं विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध कॉलेजों के निदेशकों और प्राध्यापकों को नई शिक्षा नीति से सम्बन्धित निर्देश जारी कर दिए हैं। एनईपी सिर्फ स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं पर ही लागू होगी। पूर्व में अध्ययनरत् स्नातक छात्र-छात्राओं पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रम के स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए भी फिलहाल एनईपी का प्रभाव नहीं पड़ने वाला है।

दरअसल एनईपी के तहत स्नातक पाठ्यक्रम तीन की जगह अब चार वर्ष में पूरा होगा लेकिन छात्र-छात्राओं को सहूलियत दी जाएगी कि वह पहले साल में डिप्लोमा, दूसरे साल में सर्टिफिकेट, तीसरे साल में डिग्री या चार वर्ष पूर्ण कर बैचलर विद रिसर्च को डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com