September 22, 2024

महंगाई का एक और झटका, अब दिल्ली में बढ़े PNG के दाम

देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को फिर से महंगाई की मार पड़ी है। शुक्रवार को PNG यानी पाइप्ड नैचुरल गैस के दाम भी बढ़ा दिए गए हैं। PNG के दामों में 2.63 प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी की सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने इसका ऐलान किया है। आईजीएल का कहना है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते पीएनजी के दाम बढ़े हैं।

कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में PNG 50.59 रुपये प्रति घन मीटर हो गया है। अभी तक यह 47.96 रुपये प्रति इकाई था। आईजीएल ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि “इस बढ़ोतरी से गैस की उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की आंशिक भरपाई हो पाएगी।”

इसके पहले 3 अगस्त को मुंबई में PNG के दाम बढ़ाए गए थे। मुंबई में इसकी कीमत में 4 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है।

दिल्ली- Rs.50.59/ per SCM
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 50.46/- per SCM
करनाल और रेवाड़ी- 49.40/- per SCM
गुरुग्राम- 48.79/- per SCM
मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली- 53.97/- per SCM
अजमेर, पाली- 56.23/- per SCM
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर- 53.10/-per SCM

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com