September 22, 2024

उपराष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस करेगी विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन

उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर देशभर में सियासी दलों के बीच गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच टीआरएस ने इस चुनाव को लेकर अपना रुख साफ किया है. उपराष्ट्रपति चुनाव में टीआरएस विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी. मार्गरेट अल्वा को समर्थन का अंतिम फैसला तेलंगाना के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख के चंद्रशेखर राव और टीआरएस के नेताओं के साथ विचार विमर्श के बाद लिया गया. के चंद्रशेखर राव ने पहले भी कहा था कि टीआरएस का बीजेपी विरोधी रूख जारी रहेगा.

विपक्षी दलों ने मार्गरेट अल्वा को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बनाया है. एनडीए ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है. देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए 6 अगस्त को चुनाव होने जा रहा है.

टीआरएस करेगी मार्गरेट अल्वा का समर्थन

देश में 6 अगस्त को होने जा रहे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर टीआरएस ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की है. इससे पहले ये साफ नहीं था कि पार्टी चुनाव में भाग लेगी या फिर तटस्थ रहेगी. टीआरएस प्रमुख और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ गंभीरता से विचार के बाद मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की बात कही गई है. वहीं, टीएमसी ने कांग्रेस के एकतरफा फैसले की आलोचना करते हुए तटस्थ रहने का फैसला लिया है.

10 अगस्त को खत्म हो रहा वेंकैया नायडू का कार्यकाल

उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव (Vice Presidential Election 2022) से पहले विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) ने गुरूवार को सभी सांसदों से बिना किसी डर या राजनीतिक दबाव के सबसे उपयुक्त उम्मीदवार के पक्ष में मतदान की अपील की थी. उन्होंने दावा किया था कि उनके पास बेहतर अनुभव है और पीठासीन अधिकारी के तौर पर निष्पक्ष तरीके से काम करने में वो सक्षम होंगी. देश के दूसरे सर्वाच्च संवैधानिक पद पर वेंकैया नायडू का मौजूदा कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com