November 24, 2024

बिग ब्रेकिंग: सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक केएस चौहान को मिली इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बड़ी जिम्मेदारी

ks chohan

देहरादून। सूचना विभाग से बड़ी खबर है। सूचना विभाग में संयुक्त निदेशक के०एस० चौहान को इलेक्ट्रानिक मीडिया की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है। सूचना महानिदेशक के हवाले से जारी पत्र के अनुसार विभाग के अधिकारियों के कार्यों में आंशिक संशोधन किया गया है। विभाग के सबसे भरोसेमंद अधिकारी संयुक्त निदेशक के०एस०चौहान को कई अहम जिम्मेदारी जिम्मेदारियां दी गई है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश में उनको ये जिम्मेदारियां सौंपी गई है।

इलेक्ट्रानिक मीडिया के जिम्मेदारी के अलावा के० एस० चौहान को सभी राष्ट्रीय समारोह, गीत एवं नाट्य प्रभाग और प्रेस प्रभाग से सम्बन्धित सभी कार्य भी सौंपे गए हैं। मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण और कुमाऊं मण्डल भ्रमण के दौरान मीडिया समन्वय और प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी भी रहेगी। उनको उत्तराखण्ड राज्य सूचना केन्द्र नई दिल्ली के प्रभारी अधिकारी एवं कार्यालय अध्यक्ष का कार्य भी सौंपा गया है।

गौरतलब है कि पिछले माह सम्पन्न पत्रकार कल्याण कोष की बैठक में सीएम पुष्कर धामी ने मीडिया सेंटर हल्द्वानी को अधिक प्रभावशाली एवं सक्षम बनाने तथा राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे जनहित सम्बन्धी योजनाओं एवं विकास कार्यों के सफल प्रचार-प्रसार एवं उन समस्त कार्यो को आम जनमानस तक मीडिया तंत्र के माध्यम से पहुंचाने हेतु के०एस० चौहान पर भरोसा दिखाया था। अब के०एस० चौहान की योग्यता को देखते हुए उन्हें ये अहम जिम्मेदारियां दी गई है।