September 22, 2024

पीएम मोदी ने की वेंकैया नायडू की तारीफ, कहा- आपके साथ काम करना हमारा सौभाग्य

मौजूदा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू का 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है। इससे पहले आज उनका राज्यसभा में बतौर सभापति आखिरी दिन है। इस मौके पर उन्हें राज्यसभा से विदाई दी जा रही है। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के भाषण से हुई।

अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम सब यहां राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को उनके कार्यकाल के समापन पर धन्यवाद देने के लिए मौजूद हैं। यह इस सदन के लिए बहुत ही भावुक क्षण है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘देश को उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू का अनुभव मिलता रहेगा। आपने सभी भूमिकाओं को अच्छे से निभाया। मैंने आपको अपने कई भूमिकाओं में देखा है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘नायडू जी की हर बात बेबाक और बेजोड़ है। वेंकैया नायडू के साथ करना हमारा सौभाग्य है। मैं आपके मानकों में लोकतंत्र की परिपक्वता को देखता हूं। आपने संवाद, संपर्क और समन्वय के जरिये ना सिर्फ सदन को संचालित किया, बल्कि इसे प्रोडक्टिव भी बनाया। जब भी सदन में टकराव की स्थिति होती थी तो आपने उस समय निर्णायक भूमिका निभाई।’

प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में कहा कि ‘देश अपने अगले 25 साल की नई यात्रा की शुरुआत कर रहा है। हम लोग लोकतंत्र के बारे में आपसे काफी कुछ सीख सकते हैं। आप हर जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हैं। नायडू जी के वन लाइनर, विन लाइनर होते हैं।’

दरअसल उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बुधवार यानी 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म हो रहा है और 11 अगस्त को जगदीप धनखड़ उनके उत्ताराधिकारी के रुप में उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे और कार्यभार संभालेंगे। 9 अगस्त को मुहर्रम और 11 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से सदन की कोई बैठक नहीं होगी। लिहाजा इस कार्यक्रम का आज ही आयोजन किया जा रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com