September 22, 2024

‘यह सुनिश्चित करें कि सांसदों और संसद का अपमान फिर से न हो’, खड़गे के समन पर कांग्रेस

कांग्रेस ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को पिछले दिनों समन किए जाने को संसद और सांसदों का घोर अपमान बताया है। कांग्रेस ने कहा कि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा फिर न हो। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान जारी किया।

संसद सत्र के दौरान उन्हें समन किया जाना उचित नहीं

“आपराधिक मामलों में संसदीय विशेषाधिकार नहीं होते”

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा के सभापति ने कहा कि आपराधिक मामलों में संसदीय विशेषाधिकार नहीं होते। पहली बात यह कि खड़गे नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी नहीं है। फिर भी ईडी ने उन्हें समन किया कि तलाशी के लिए उन्हें मौजूद रहना होगा और उनका बयान रिकॉर्ड किया जाना है।’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि अब समय आ गया है कि दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी इस पर चर्चा करें और यह सुनिश्चित करें कि संसद और सांसदों का इस तरह का घोर अपमान फिर से न हो।

ईडी ने 4 अगस्त को हेराल्ड हाउस में बुलाया था


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com