September 22, 2024

लोकसभा चुनाव से पहले किसके साथ गठबंधन करेंगे शिवपाल सिंह यादव, दिया ये जवाब

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था. तब भतीजे अखिलेश यादव ने उन्हें सपा से प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जसवंतनगर से जीत हासिल की थी. हालांकि चुनाव में हार के बाद दोनों के बीच नाराजगी बढ़ी और अब गठबंधन टूट चुका है. वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर जब शिवपाल यादव से गठबंधन पर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया है.

प्रसपा प्रमुख से पूछा गया कि क्या वह अगले लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की तरह यूपी में राजनीतिक दलों के बीच एकता बनाने की पहल करेंगे. इसपर प्रसपा प्रमुख ने कहा, “इसके लिए अभी समय है. हम एक छोटी पार्टी हैं और फिलहाल हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं. हमने अपने पार्टी के संगठन को मजबूत करना शुरू कर दिया है.”

अखिलेश यादव पर निशाना

इस दौरान शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर इशारों पर में बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “वहां के नेता परिपक्व थे, इसलिए वहां सरकार बन गई. लेकिन यहां के नेताओं में जब तक परिपक्वता नहीं आयेगी, तब तक यहां कुछ नहीं हो सकता. बिहार के नेताओं ने परिपक्वता दिखाई और सरकार बना ली.”

उन्होंने नीतीश के 2024 में विपक्ष के पीएम के चेहरे पर भी मुहर लगाई और कहा कि वो अनुभवी हैं, 8 वीं बार मुख्यमंत्री बने है और पुराने समाजवादी भी हैं. ये बयान उन्होंने इटावा में दिया है. जहां वे रक्षाबंधन पर अपनी इकलौती बड़ी बहन से राखी बंधवाने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को रक्षाबंधन के त्योहार की बधाई दी.

इसके अलावा फिरोजाबाद में सिपाही के थाली वाले घटिया खाने के वायरल वीडियो भी प्रसपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार बढ़ रहा है. इस पर रोक लगनी चाहिए. लेकिन सरकार इसको रोक नहीं पा रही है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com