November 14, 2024

मोदी सरकार फिर बेचने जा रही सस्ता सोना, जानिए कब होगी शुरुआत

gold

अगर आप सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। केंद्र सरकार एकबार फिर से सस्ते दर पर सोना बेचने जा रही है। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना की बिक्री के दूसरे चरण की तारीखों की घोषणा की है। SGB योजना की दूसरी सीरीज की शुरुआत 22 अगस्त से होगी जो 26 अगस्त तक चलेगी।

फिलहाल इस योजना के तहत कीमत की घोषणा अभी तक नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई जल्द ही इसका ऐलान करेगा। आपको बता दें कि SGB ​​योजना की पहली सीरीज इस साल 20 जून से 24 जून तक शुरू की गई थी।

गौरतलब है कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में सरकार निवेशकों को फिजिकल गोल्‍ड नहीं देती, बल्कि सोने में पैसा लगाने का मौका देती है। इसमें कोई व्‍यक्ति एक ग्राम से लेकर चार किलोग्राम तक सोना एक वित्त वर्ष में खरीद सकता है। वहीं, ट्रस्‍ट या उसके जैसी संस्‍थाएं 20 किग्रा तक के बॉन्‍ड खरीद सकती हैं।

अगर निवेश पर रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में सोने ने 7.37 फीसदी मुनाफा अपने निवेशकों को दिया। बॉन्ड की अवधि कुल 8 वर्ष होती है। निवेशकों चाहें तो पांच साल के बाद बॉन्ड से बाहर निकलने सकते हैं।

डिजिटल माध्यम से गोल्ड बॉन्ड के लिए आवेदन और भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलती। यानी अगर 10 ग्राम खरीदें तो 500 रुपये का तुरंत फायदा। निवेशकों को निर्धारित मूल्य पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज छमाही आधार पर दिया जाएगा।