September 22, 2024

अगस्त महीने के अंत तक भी दिल्ली में नहीं होगी अच्छी बारिश, इस साल टूटा रिकॉर्ड

Transparent umbrella under rain against water drops splash background. Rainy weather concept.

मौमम विज्ञान विभाग के मुताबिक अगस्त महीने के अंत तक भी अच्छी बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं। विभाग के अनुसार, बुधवार को शहर में सुबह न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई। सफदरजंग वेधशाला में अगस्त में अभी तक 33.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य तौर पर होने वाली 191.1 मिमी बारिश से 82 प्रतिशत कम है। शहर में सालभर में आमतौर पर अगस्त के महीने में सबसे अधिक 247 मिमी बारिश होती है।

बहुत हल्की बारिश की संभावना

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले पांच से छह दिन में दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। ‘स्काईमेट वेदर’ में मौसम विज्ञान एवं जलवायु परिवर्तन प्रभाग के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया अगस्त के अंत तक दिल्ली में ज्यादा बारिश होने की उम्मीद नहीं है। पलावत ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com