September 22, 2024

तेजस्वी ‘फर्जी’ यादव, नित्यानंद राय हैं असली : भाजपा

बिहार में भाजपा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को गुरुवार को ‘‘फर्जी’’ यादव बताया और आरोप लगाया कि वह ‘‘भेड़ चराने वाले’’ समाज से ताल्लुक रखते हैं मगर खुद को भगवान कृष्ण का वंशज बताते हैं।

राज्य भाजपा के प्रवक्ता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव निखिल आनंद ने बाद में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के जवाब में युवा राजद नेता के खिलाफ एक तीखा बयान दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। उनको यादव समाज की बात करने का हक नहीं क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज से हैं जबकि नित्यानंद राय गोपालक, गौवंशी और भगवान श्री कृष्ण के असली वंशज हैं। बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है।’’

आनंद ने कहा की तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बदहवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में यादव ने किसी का नाम लिए बिना कहा था, ‘‘एक केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे और बिहार में एक ‘‘खेला’’ की योजना बना रहे थे।’’
आनंद ने कहा, ‘‘तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दे क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है।’’

यह व्यापक रूप से अनुमान लगाया गया है कि बिहार में भाजपा सत्ता जीतने के लिए, राज्य में सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से मुखर जाति समूह, यादवों पर जीत हासिल करने के लिए राय को मुख्यमंत्री के रूप में समर्थन दे सकती है, जो कुल मिलाकर बड़े पैमाने पर है और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के समर्थन में अडिग रहे हैं।

इस जाति के लोग प्राचीन भारत के ‘यदुवंश’ वंश के वंशज होने का दावा करते हैं, जिसमें पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com