September 23, 2024

देश में कोरोना वायरस से बड़ी राहत, पिछले 24 घंटे में 6 हजार से कम नए मामले, एक्टिव केस भी घटे

भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हालांकि पिछले कई दिनों से कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। देश में लगातार चौथे दिन कोरोना वायरस के 10 हजार से कम मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 5,439 नए मामले आए हैं और 22,031 लोग ठीक हुए हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव केसों की संख्या में भारी कमी आई है। देश में सक्रिय मामले 65 हजार 732 हैं। वहीं, देश में पाजिटिविटी दर 1.70 फीसद है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 29 अगस्त को देश में कोरोना के 7591 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 9 हजार 206 लोग कोरोना से ठीक हुए। इससे पहले 28 अगस्त को 9 हजार 436 नए मामले मिले थे, जबकि 30 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, 27 अगस्त को 9 हजार 520 केस मिले थे और आज यानि 30 अगस्त को देश में सबसे कम मामले दर्ज किए गए। देश में आज 5 हजार 439 नए मामले मिले हैं। जो पिछले चार दिनों में देश में मिले सबसे कम मामले हैं।

बता दें कि भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 212 करोड़ से अधिक हो गया है। टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी साझा की। केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 201.32 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक प्रदान की है। इसके अलावा 5.89 करोड़ से अधिक शेष और अप्रयुक्त वैक्सीन खुराक अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं।

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com