September 22, 2024

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटे में देश में 7,946 नए मामले, एक्टिव केस में और कमी

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। आए दिन कोरोना के नए मामलों उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 7,946 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 4,44,36,339 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,27,911 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 7,946 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले बुधवार की तुलना में अधिक हैं। देश में बुधवार को कोरोना के 7,231 नए मामले दर्ज किए गए थे। इस अवधि के दौरान कोरोना से संक्रमित 45 मरीजों की मौत हुई थी।

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में और कमी दर्ज की गई है। कोरोना के एक्टिव मामले घटकर अब 62,748 हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को एक्टिव मामले 64,667 थे। पिछले 24 घंटों के दौरान 9,828 मरीज ठीक भी हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.98 फीसदी है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com