September 22, 2024

उत्तर प्रदेश: विधानसभा में धरने से पहले सपा विधायकों और पुलिस के बीच झड़प, नेताओं के घरों पर भी पहरा

उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार,गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर,किसानों की दुर्दशा के मुद्दे समेत कई मुद्दों को लेकर आज समाजवादी पार्टी विधानसभा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करने वाली है, लेकिन इस विरोध प्रदर्शन के शुरू होने से पहले ही सपा विधायकों को उनके घरों में कैद कर दिया गया. पुलिस के विधानसभा की तरफ जाने से रोकने पर सपा विधायकों और पुलिस टीम के बीच भारी झड़प हुई है.

समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि आज प्रदर्शन करने से पहले ही पुलिस ने उन्हे नजरबंद कर दिया है. पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही है. विधायक रविदास मल्होत्रा ने बताया कि सुबह 5 बजे ही उनके आवास पर पुलिस आ गई. उन्हें मॉर्निंग वॉक पर भी नहीं जाने दिया गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर के बाहर भी भारी फोर्स तैनात है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी ट्वीट कर विधायकों के आवास पर पुलिस फोर्स लगाए जाने की घटना की निंदा की है.

सपा विधायकों को किया गया नजरबंद

 


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com