नरेश उत्तम पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर मंत्री जयवीर सिंह बोले- अखिलेश के पास चाटुकारों का समूह, बाकी है क्या?
नरेश उत्तम पटेल को फिर से समाजवादी पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर मंत्री जयवीर सिंह ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वही सब घिसा पिटा, बाकी है क्या? वही लोग, वही बातें और है क्या इनके पास? अखिलेश यादव के आस पास घूमने वाले लोग, उनके चाटुकारों का समूह जो घेरे है वही रिपीट होते रहेंगे. जो दिग्गज समाजवादी सोच के लोग थे, वह छिटक कर अलग चले गए.
जयवीर सिंह ने कहा कि बीजेपी के लिए पूरे देश की जनता ने मन बना लिया है. देश के विश्वास, आस्था की प्रतीक बन चुकी है. राष्ट्रीय धरोहर के रूप में लोग बीजेपी को मान रहे हैं. बाकी पार्टियों का जनाधार नहीं बचा है. बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव में 80 में 80 सीट जीतेगी.
पीएफआई बैन पर दी प्रतिक्रिया
पीएफआई को बैन किये जाने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि देशद्रोही, देश को तोड़ने वाली ताकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राष्ट्रीय अखंडता के प्रति कोई समझौता नहीं किया जाएगा. जो नफरत फैलाकर गलत गतिविधियां करेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.
अयोध्या में लता मंगेशकर चौक के लोकार्पण पर पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वीणा सरस्वती की वाहक और पहचान है. सरस्वती योग्यता क्षमता और दक्षता की देवी है. उनका लता मंगेशकर के साथ जीवन भर जो सहयोग रहा उसे ध्यान में रखकर वीणा का प्रयोग किया. 92 साल की उम्र में उनका स्वर्गवास हुआ, इसलिए 92 सफेद कमल के फूलों के साथ इसको तैयार किया.
अयोध्या में हर चौराहे को मिलेगा नया नाम
भगवान राम के चरणों में उनके स्वर में जो भजन अर्पित हुए, उनको सरकार ने श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अयोध्या के प्रत्येक चौराहे को साधु संतओं और राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोगों के नाम पर किया जाएगा. उनकी प्रतिमा स्थापित होंगी. अयोध्या सिर्फ एक नगरी नहीं बल्कि आध्यात्मिक केंद्र बिंदु बन गया है. भगवान राम के प्रति आस्था रखने वाले विश्वभर से लोग की आस्था का केंद्र है. उसे दिव्यता और भव्यता देने के लिए डबल इंजन की सरकार अयोध्या को दिव्य और अद्भुत बनाने का काम करेगी, जिसकी ये शुरुआत है.