November 11, 2024

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,011 नए मामले आए सामने

coronavirus

Coronavirus on scientific background

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी राहत की खबर है। रविवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में कमी दर्ज की गई है। इस कमी के बाद देश में आज कोरोना के 3000 के करीब नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 3,011 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3,011 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 18 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 364 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3,011 नए केस सामने आए हैं जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 4,301 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 36 हजार 126 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 1318 की कमी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 45 लाख 97 हजार 498 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 32 हजार 671 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 701 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.73 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.08 प्रतिशत शामिल है।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 218 करोड़ 77 लाख 06 हजार 75 हो गया पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 70 हजार 34 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।