September 22, 2024

अंकिता के परिजनों से मिले पूर्व मंत्री हरक सिंह, मामले में सीबीआई जांच की मांग

श्रीनगर। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान हरक सिंह रावत ने अंकिता हत्याकांड मामले में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट और हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता विनोद आर्य पर निशाना साधा है। दोनों ने ही इन पर जांच प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा पुलकित आर्य के रिजॉर्ट तुड़वाने की बात यमकेश्वर विधायक ने खुद स्वीकार की थी। उन्होंने कहा था कि उनके निर्देश पर ही रिजॉर्ट तोड़ा गया। डीएम पौड़ी ने भी पहले ये बयान दिया कि उन्होंने रिजॉर्ट तोड़ने को कोई आदेश नहीं दिया। जिसके बाद सरकार के दबाब में डीएम अपने बयानों से पलट जाते हैं। हरक सिंह रावत ने कहा एसआईटी की जांच निष्पक्ष होगी, इस पर उन्हें संदेह है। हरक सिंह रावत ने हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

हरक सिंह रावत ने कहा पुलकित की पिता जांच प्रभावित न करें, इसके लिए उन्हें भी रिमांड में लिया जाना चाहिए। हरक सिंह ने कहा वनंत्रा रिजॉर्ट अवैध था। इसके लिए सरकार को पहले ही इसकी पड़ताल करनी चाहिए थी।

वहीं, अनुकृति गुसाईं ने कहा मामले में निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए। जिससे उन वीआईपी का नाम भी उजागर हों, जिन्हें स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाब बनाया जा रहा था।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com