September 22, 2024

देश में कोरोना के मामले में गिरावट, 24 घंटे में आए 2,060 नए केस, 10 की मौत

वैश्विक महामारी कोरोना के मोर्चो पर भारत के लिए आज भी थोड़ी राहत की खबर है। रविवार के मुकाबले देश में आज भी कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है। हालांकि आज भी देश में कोरोना के करीब 2,000 से अधिक नए केस सामने आए हैं।

बीते 24 घंटों में देश कोरोना के 2,060 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 10 लोगों की जानें गई है। इससे पहले रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के 2,401 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि 21 लोगों की मौतें हुई। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 341 की कमी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 2,060 नए केस सामने आए हैं जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 2,024 लोग कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 26 हजार 835 रह गई है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 209 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 30 हजार 888 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर कुल 4 करोड़ 40 लाख 75 हजार 149 पहुंच गई है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 28 हजार 905 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.75 फीसदी पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.06 प्रतिशत शामिल है।

सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 219 करोड़ 33 लाख, 43 हजार तक पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1 लाख 25 हजार 13 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com