September 22, 2024

‘मैंने मान दिया, अब कर रहे मेरा अपमान’- प्रशांत किशोर पर फिर बिफरे नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर अपनी पब्लिसिटी के लिए कुछ-कुछ बोलते रहते हैं. एक समय था जब मैंने उन्हें बहुत मान-प्रतिष्ठा दी, लेकिन अब वह मेरा अपमान कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार अब भी एनडीए के संपर्क में हैं और राज्यसभा सांसद हरिवंश के जरिए भाजपा से समझौता कर रहे हैं.

वहीं, डीजीपी एसके सिंघल को क्लीन चीट देने के मामले पर नीतीश कुमार ने स्वीकार किया है कि डीजीपी से त्रुटि हुई है, लेकिन उनको क्लीन चिट इसलिए दी जा रही है, क्योंकि वह बहुत जल्द रिटायर होने वाले हैं. बता दें कि हाल ही में बिहार पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार व्यक्ति फर्जी जज बनकर बिहार के डीजीपी को फोन करता था. इसके बाद डीजीपी भाजपा नेताओं के निशाने पर आ गए थे.भाजपा नेता संजय जायसवाल ने डीजीपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जब डीजीपी एक फ्रॉड के झांसे में आ सकते हैं तो आम पुलिस के जवानों की क्या हालत होगी.

‘बी टीम कौन है, ये जनता को पता है’

प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश हमें बीजेपी का बी टीम बताते हैं. बीजेपी का बी टीम कौन है ये जनता को पता है. जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, वे यह जानकर हैरान रहे जाएंगे कि उन्होंने बीजेपी के साथ रास्ता खुला रखा है. वह बीजेपी के खिलाफ लड़ने की बात कर रहे हैं. हमने बीजेपी के खिलाफ लड़कर उन्हें बंगाल में हराया है.

नीतीश पर प्रशांत ने लगाए आरोप

प्रशांत किशोर ने कहा था कि बहुत लोग कह रहे हैं कि चुनाव कैसे जीतिएगा ? लेकिन जो लोग हमारे आलोचक हैं, वह भी जानते हैं कि प्रशांत को और कुछ आता हो या नहीं लेकिन चुनाव लड़ाना जरूर आता है. जिसका हाथ पकड़ कर चुनाव लड़ाएंगे उसके सामने किसी को टिकने नहीं देंगे. बता दें कि प्रशांत किशोर साल 2018 में जदयू में शामिल हुए थे. लेकिन, बाद में पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com