September 22, 2024

बहादराबाद थाने पर चल रहा कांग्रेसियों का धरना समाप्त, पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया ये अल्टीमेटम

हरिद्वार। बहादराबाद थाने के बाहर चल रहा कांग्रेसियों का धरना समाप्त हो गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत के आश्वासन पर कांग्रेसियों ने अपना अनशन तोड़ा। कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रशासन को 10 नवंबर तक मुकदमे हटाने की मोहलत दी है। साथ ही इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से धरना देने की चेतावनी दी है।

मामला हरिद्वार पंचायत चुनाव के बाद कांग्रेसियों पर मुकदमे से जुड़ा है। हरिद्वार पंचायत चुनाव के दौरान बहादराबाद मतगणना केंद्र पर पंचायत चुनाव की काउंटिंग के समय पुलिस पर पत्थरबाजी हुई थी। मामले में कई कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं।

इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। बीते दिनों कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न और झूठे मुकदमे दर्ज कराने का आरोप लगाते हुए बहादराबाद थाने के बाहर धरने पर बैठी थीं। इस दौरान उन्होंने कहा जिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर बीजेपी के दबाव में मुकदमा दर्ज किया गया है, उन्हें तत्काल वापस लिया जाए।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com