September 22, 2024

मल्लिकार्जुन खड़गे की टीम में हरीश रावत को मिली अहम भूमिका

देहरादून। कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली टीम में उत्तराखण्ड के पूर्व सीएम हरीश रावत अहम भूमिका में होंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थान पर फिलहाल काम करने वाली इस 47 सदस्यीयी कमेटी में खड़गे ने रावत पर विश्वास जताते हुए उन्हें प्रमुख नेताओं में 11वें नंबर पर रखा है।
बुधवार को खड़के ने राष्ट्रीय स्टीयरिंग कमेटी की घोषणा की। राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को लिस्ट जारी की।

स्टीयरिंग कमेटी में स्थान मिलने से हरीश रावत ने कांग्रेस की राजनीति में अपना मजबूत दखल एक बार फिर से साबित किया है। कांग्रेस में प्रदेश के साथ ही राष्ट्रीय राजनीति में हरीश रावत शुरू से मजबूत स्थाना रहा है। हाईकमाने अक्सर हरदा के मशविरों पर फैलसे लेते आया है। हालांकि चुनावी रूप में पूर्व सीएम हरीश रावत का पिछले दो विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में प्रदर्शनउम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। लेकिन हरीश राव के राजनीतिक अनुभव और कौशल में शीर्ष नेतृत्व हमेशा कायल रहा है।

उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव पर भी हाईकमान ने भरोसा जताया है। देवेन्द्र यादव का नाम इस लिस्ट में 28वें नंबर पर है। हालांकि उनका चयन दिल्ली कोटे से माना जा रहा है।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com