September 22, 2024

शिक्षा विभागः इण्टर कालेजों में कार्यवाहक प्रधानाचार्य होंगे नियुक्त

देहरादून। राज्य के इण्टर कालेजों में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को सरकार कार्यवाहक व्यवस्था से भरेगी। माध्यममिक शिक्षा निदेशक आर०के०कुंवर से रिक्त पदों का ब्यौरा मांगा गया है।

इस वक्त प्रधानाचार्य के 900 से ज्यादा पदों पर काम चलाऊ व्यवस्था से काम चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के अनुसचिव शिव विभूति रंजन ने इस बाबत निदेशक को पत्र भेजा है।

मालूम हो कि सरकार ने हाल में प्रधानाचार्य के रिक्त पदों में 50 फीसदी को विभागीय सीधी भर्ती से भरने का निर्णय किया है। लेकिन इस पर अभी विवाद बना हुआ है। प्रमोशन के लिए हेडमास्टर के पद पर पांच साल की सेवा का मानक पूरा न होने की वजह से प्रमोशन से भी पद भरे नहीं जा पर रहे हैं।


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com