शिक्षा विभाग में एक बार फिर गरमाया यात्रा अवकाश का मुद्दा
देहरादून। शिक्षा विभाग में यात्रा का अवकाश का मुद्दा एक बार फिर से उठ गया है। उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों को यात्रा अवकाश की सुविधा मिल रही हैं जबकि बेसिक, जूनियर और माध्यमिक शिक्षकों से यह सुविधा छीन ली गई है।
राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ० सोहन सिंह माजिला ने कहा कि उत्तराखण्ड में पहले विद्यालयी शिक्षा विभाग में भी सुविधा मिलती रही थी। लेकिन पूर्ववर्ती सरकार में इस सुविधा को एकतरफा आदेश करते हुए बंद कर दिया गया।
मालूम हो कि एक जिले से दूसरे जिले या मडल से मंडल की लंबी यात्रा करने पर शिक्षकों को सामान्य छुट्टी के साथ अधिकतम तीन दिन का यात्रा अवकाश मिलता रहा। यह व्यवस्था राज्य गठन के बाद भी लंबे समय तक जारी रही। उच्च शिक्षा विभाग में यह सुविधा बदस्तूर जारी है।