September 22, 2024

चंद्र ग्रहण के समय बन रहा है समसप्तक योग, किस पर क्या होगा असर, जानें

साल का अंतिम और दूसरा चंद्र ग्रहण आज बस कुछ घंटों बाद शुरू होने वाला है. यह चंद्र ग्रहण 2.39 PM बजे शुरू होगा और शाम 6.19 PM बजे तक रहेगा. हालांकि यह चंद्र ग्रहण भारत में देर से यानि चंद्रोदय के साथ शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखाई देगा और चंद्रास्त के साथ शाम 6 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा. पंडित सुरेश श्रीमाली के अनुसार, इस चंद्र ग्रहण के समय चंद्र-राहु का सूर्य-बुध-शुक्र-केतु से सम-सप्तक योग बनेगा. इससे प्राकृतिक प्रकोप से जन-धन की हानि तथा धातु व रस पदार्थों में तेजी होगी.

क्या होता है समसप्तक योग?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब दो ग्रह एक-दूसरे के सप्तम भाव में प्रवेश करते हैं तो समसप्तक योग बनता है.

चंद्र ग्रहण 2022 : समसप्तक योग

साल का आखिरी चंद्रग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित होगा, जो इस नक्षत्र और राशि में जन्मे व्यक्तियों को कष्टप्रद रहेगा. ग्रहण के समय चंद्र राहू- का सूर्य-बुध-शुक्र-केतु से समसप्तक योग के निर्माण से यह कार्तिक मास में मंगलवार के दिन होने से जन धन की हानि तथा धातु व रस पदार्थों में तेजी भी ला सकता है. इसके साथ-साथ ही लूटपाट, चोरी, डकैती, अग्नि कांड, प्रदर्शन आदि जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं.

इसके प्रभाव से शीतकालीन फसलों में रोग का प्रकोप देखने को मिल सकता है. राजनीति में काफी उथल-पुथल की स्थिति बन सकती है. चंद्र ग्रहण का प्रभाव इन राशियों पर इस प्रकार रहेगा.

चंद्र ग्रहण 2022 का इन राशियों पर बुरा प्रभाव

  • मेष राशिइन जातकों पर अशुभ प्रभाव होगाअज्ञात भय रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी.
  • धनु राशि : चिंतायें बढेंगी और अनचाही समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.
  • वृष राशि : इन जातकों के जीवन में अचानक से बड़े संकट आ सकते हैं और धन हानि हो सकती है.
  • मीन राशि : इन्हें धन हानि के साथ कोई अचानक सी बड़ी हानि हो सकती है.
  • सिंह राशि : मान-सम्मान पर संकट आ सकता है.
  • तुला राशि : इन्हें पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • मकर राशि : इन जातकों को कष्ट और कई प्रकार की पीड़ा हो सकती है.
  • कन्या राशि: इनकी धन हानि भी हो सकती है.

चंद्र ग्रहण का होगा शुभ प्रभाव

  • कर्क राशि: जीवन में शुभ फल मिलेगा. सुख-समृद्धि में वृद्दि होगी. .
  • मिथुन राशि: करियर में तरक्की होगी..प्रमोशन हो सकता है. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे.
  • वृश्चिक राशि : सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होगी और सारे अटके काम पूरे होंगे.
  • कुंभ राशि: यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों के लिए श्री और सौभाग्य में वृद्धि करने वाला होगा. इन्हें धन लाभ हो सकता है.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com