November 25, 2024

उत्तराखण्डः 30 नवम्बर से शुरू होगी छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया

davelection 1668011924

देहरादून। उत्तराखण्ड के सरकारी और अशासकीय डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को शासन ने हरी झंडी दे दी है। 30 नवम्बर से चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जबकि चुनाव की तिथि अगले 15 दिन में घोषित कर दी जाएगी जो सभी कॉलेजों के लिए एक ही होगी। इसे लेकर गुरूवार को शासन में अहम बैठक भी होने जा रही है।

उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ० आनंद सिंह उनियाल ने डीएवी छात्रों के आदंोलन के बाद प्राचार्य को पत्र लिखकर यह जानकारी दी।

वे बुधवार को डीएवी परिसर में छात्रों से वार्ता करने पहुंचे थे। वे प्राचार्य डॉ० केआर जैन से भी मिले। उन्होंने प्राचार्य को लिखित रूप में बताया कि सभी कॉलेजों में 30 नवंबर से छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डॉ० उनियाल ने बताया कि हम गढ़वाल केंद्रीय विवि और श्रीदेव सुमन विवि से जुड़े कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को तैयार हैं।

लम्बे समय से आंदोलनरत् थे छात्र

छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलनरत् थे। बीते कुछ दिनों से छात्र डीएवी पीजी कॉलेज में भूख हड़ताल पर बैठे हुए थे। इसी कड़ी मे छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र मनमोहन रावत सर्वे चौक स्थित टावर पर चढ़ गया है। मोबाइल टावर पर चढ़े छात्र ने देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराये जाने की मांग की हैं।

छात्रों का आरोप है कि सरकार छात्र संघ चुनाव कराने में आनाकानी कर रही हैं। सरकार छात्रसंघ चुनाव कराने को लेकर गंभीरता से नहीं ले रही है।