September 22, 2024

अपर्णा यादव के नाम पर सस्पेंस! मैनपुरी उपचुनाव के लिए इन तीन नामों पर बीजेपी में हो रहा मंथन

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी उपचुनाव के लिए नामांकन 10 नवंबर से शुरू हो गया है. वहीं इस सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को अपने उम्मीदवार बनाया है. वहीं बीजेपी में भी अब उम्मीदवार के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. हालांकि सूत्रों के अनुसार लिस्ट में अपर्णा यादव का नाम नहीं है. उनके बजाए पार्टी में तीन नामों पर चर्चा चल रही है.

समाजवादी पार्टी द्वारा उम्मीदवार तय किए जाने के बाद अब बीजेपी के उम्मीदवार को लेकर अटकलें शुरू हो गई हैं. इसके लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शनिवार को बुलाई गई है. सूत्रों के अनुसार बीजेपी में तीन नामों पर चर्चा चल रही है. हालांकि इन तीनों ही नामों में अपर्णा यादव का नाम नहीं है. बताया जाता है कि तीनों ही नाम क्षेत्र से भेजे गए हैं.

इन तीन नामों पर हो रही है चर्चा

बीजेपी में जिन तीन नामों पर चर्चा चल रही है. उनमें सबसे ऊपर प्रेम सिंह शाक्य का नाम है, जो पिछली बार इस सीट पर चुनाव लड़े थे. प्रेम सिंह शाक्य के बाद दूसरे नंबर पर रघुराज सिंह शाक्य का नाम चल रहा है. जबकि तीसरे नंबर पर ममतेश शाक्य का नाम है. वहीं पार्टी सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस सीट पर शाक्य उम्मीदवार को उतारने के पूरे मूड में है.

सूत्रों के अनुसार अपर्णा यादव को मैनपुरी सीट पर लड़ाने की बीजेपी की रणनीति नहीं है. हालांकि पार्टी कोर कमेटी की बैठक के बाद ही तय नाम को केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजा जाएगा. ये कोर कमेटी की बैठक शनिवरा को सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर होगी. बता दें कि अपर्णा यादव ने गुरुवार को देर शाम यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की थी. जिसके बाद उनके मैनपुरी से चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी.


WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com