November 24, 2024

कानूनगो साहब से बात कर लो! महिला पटवारी ने दी व्यापारी को नसीहत, क्या है पूरा माजरा पढ़े ये रिपोर्ट

viral

लैसडौन। लैंसडौन तहसील में तैनात एक राजस्व उपनिरीक्षक व व्यापारी के बीच पैसे को लेकर बातचीत के दो आडियो वायरल हुए हैं। वायरल आडियो में किसी प्रमाण पत्र के एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात हो रही है। ऑडियो को लेकर पूरी तहसील में चर्चाओ ंका बाजार गर्म हो गया है।

लैसडौन तहसील में तैनात कर्मियों व भू-माफियाओं के मध्य साठगांठ को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा होती आई है। गुरूवार को वायरल ऑडियो में पैसे को लेकर चल रही बातचीत ने इस चर्चा को हवा दे दी है। वायरल ऑडियो में महिला राजस्व निरीक्षक एक युवक को प्रमाण-पत्र जारी करने के एवज में कानूनगो को पैसे देने की बात कह रही हैं। महिला राजस्व निरीक्षक इस ऑडियो में युवक को समझा रही है कि तहसील कर्मियों से उनके कई काम पड़ते हैं। वे इस युवक को कानूनगो का फोन उठाने के साथ रविवार को कानूनगो के कमरे में जाकर मिलने की नसीहत देती नजर आई।

दूसरे आडियो में इस युवक को दूसरे व्यक्ति पैसे देने के लिए कह रहा है। चर्चा है कि इस व्यापारी से हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर तीन हजार रूपये मांगे गए।